कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में पागल कुत्ते का आतंक, मासूम समेत अब तक आधा दर्जन लोगों को काटकर किया घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 20 केशव नगर भटपुरवा गाँव के लोग इन दिनों पागल कुत्ते के आतंक से परेशान है। पागल कुत्ता गाँव के अब तक आधा दर्जन लोगों को निशाना बना चुका है। शनिवार की सुबह को घर के बाहर खेल रहे सुरेश प्रजापति के पांच साल के बेटे लकी को पागल कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया। उसके सिर व पैर में गम्भीर चोटें आई।
वहीं जब ग्रामीणों ने पागल कुत्ते को खदेड़ा तो पास ही पेड़ में बंधी एक बकरी को काट लिया। इसके अलावा मासूम लकी को देखने आये एक रिश्तेदार को भी पागल कुत्ते ने काट लिया। मासूम के पिता सुरेश व गाँव के ही सोनू के अनुसार यह पागल कुत्ता बीते चार दिनों में अब तक गाँव के आधा दर्जन लोगों को काट चुका है। पागल कुत्ते के अचानक हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।