विशेष वर्ग के भय से गांव के 34 हिंदू परिवारों ने किया पलायन,प्रशासन पर हिंदू परिवार के लोगों के उत्पीड़न का आरोप

कौशाम्बी,

विशेष वर्ग के भय से गांव के 34 हिंदू परिवारों ने किया पलायन,प्रशासन पर हिंदू परिवार के लोगों के उत्पीड़न का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता का शिकार मंझनपुर तहसील क्षेत्र का महांवा गांव के हिंदू पहले से होते आए हैं स्थिति यह है कि बीते 10 वर्षों में इस गांव से 34 से ज्यादा हिंदू परिवार पलायन को मजबूर हो गए थे,जिसके चलते उन्होंने गांव छोड़ दिया था।वही एक बार फिर दोनों समुदायों में तनाव के चलते हिंदू धर्म को मानने वाले गांव के लोग दहशत में है।

पश्चिम शरिरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महांवा गांव में हिंदू समाज के 34 परिवारों के पलायन के बाद भी प्रशासन की अनदेखी का शिकार हिंदू समाज हो रहा है। बीते दिनों मंदिर के जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हिंदू धर्मावलंबी विरोध कर रहे थे। इसके बाद यहां के वर्ग विशेष के लोगों ने फतवा जारी करके हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों को खेतों में पानी देने से मना कर दिया था यही नहीं इन लोगों ने गांव में हिंदू दुकानदारों के यहां से सामान खरीदना भी बंद कर दिया था।

मामले में एसडीएम व नायब तहसीलदार ने विरोधी पक्ष की ओर दरवाजा खुलवा दिया,जबकि दोनों पक्ष इस बात के लिए भी राजी थे कि उधर दरवाजा नहीं खुलेगा। इस बात को लेकर फिर से एक बार फिर से गांव में हिंदू धर्म के मानने वालों के बीच मेंदर्शन है।

गांव से पलायन करने वालों में गुलाब, हरिश्चंद्र, सुनील, कल्याण, शंकर, बबलू, ईश्वर, मोहन, दिनेश, रामचंद्र, रामबाबू, रमेश, केदार, विवेक, रोशन, कल्लू, बलि, लखन बाधिक, फूल चन्द्र चौधरी, लल्लू, हीरा, संतोष, रघुवीर, महावीर, राजकुमार, नरोत्तम, सुरेश चंद्र, नगरों बधिक, कैलाश, मुरारी, गिरधारी लाल, बलबीर, बेचू स्वर्णकार बिंदु जैसे 34 परिवार अब तक घर छोड़ चुके हैं।

मौजूदा तनाव में पुलिस की हिंदुओं पर उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई के चलते पुनः एक बार भी फिर से यहां से हिंदुओं का पलायन हो सकता है। विश्व पर हिंदू परिषद ने इन मामलों के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दोषी बताया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor