कौशाम्बी,
भवन्स मेहता विद्याश्रम में सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम शुरू,मुख्य अतिथि ने कहा पुरानी परंपराओं को जीवंत करते है सांस्कृतिक कार्यक्रम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम परिसर भरवारी में 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक चलने वाले सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम की शुरूवात शनिवार से हो गई। यह आयोजन इन्फोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु और भारतीय विद्या भवन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ रहे।
शनिवार को पहले दिन शिशिरोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत जस्टिस सुधीर नारायण द्वारा लगाई गयी पेटिंग प्रदर्शनी के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर पेटिंग प्रदर्शनी को अवलोकन के लिए समर्पित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत से पूर्व मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद प्रयागराज से आये कलाकार द्वारा सर्व प्रथम गणेश वंदना नृत्य, प्रभु श्री राम के जन्म चरित्र पर आधारित सोहर नृत्य, ढेड़िया नृत्य, गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी गयी राम कथा पर आधारित प्रभू श्रीराम के नाछू भजन व प्रख्यात भजन गायक मनोज गुप्ता द्वारा तमाम तरह तरह से भजनों की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने कहा कि इन्फोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु और भारतीय विद्या भवन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिशिरोत्सव कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आज हमारी पुरानी परंपरा जीवंत हो गयी।उन्होंने कहा कि कलाकारों ने जिस प्रकार से प्रभु श्रीराम के जीवन काल पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिया है, वास्तव में यह कार्यक्रम हमें बहुत कुछ सीख देता है।
कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने कहा कि मै इंफोसिस की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए भवंस मेहता प्रयागराज की भरवारी शाखा को चुना है।
डायरेक्टर एडवोकेट संदीप सक्सेना ने कहा कि शिशिरोत्सव कार्यक्रम लोकल स्तर पर भूली हुई संस्कृतियों को निखारने का आयोजन है जो की पुरे सप्ताह भर चलेगा। संस्थान के चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि इंफोसिस पूरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराते है यह गर्व की बात है कि उन्होंने इस बार कौशाम्बी के भवंस मेहता विद्याश्रम को चुना है। सप्ताह भर चलने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रयागराज के महाकुम्भ की झलक भी दिखेगी।
कार्यक्रम में इंफोसिस बैंगलोर की डायरेक्टर नागलक्ष्मी राव, डायरेक्टर संदीप सक्सेना, प्रशांत अग्रवाल, प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष भरवारी कविता पासी, व पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलाश चंद्र केसरवानी , सुधारक सिंह, प्रोफेसर डा रूबी चौधरी, प्रो. डा. विवेक त्रिपाठी “निराला” प्रो. डा. श्वेता यादव, डा. सी.पी. श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा,पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।