बहुद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

कौशाम्बी,

बहुद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा सिराथू के ग्राम पंचायत टेंगाई में बहुद्देशीय पंचायत भवन के निर्माण हेतु बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि भूमि पूजन व शिलान्यास कर शुभारंभ किया।

उपस्थित लोगों को जिलाध्यक्ष ने बताया कि बहुद्देशीय पंचायत भवन का मुख्य काम ग्राम पंचायत के विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के लिए एक केंद्रीय स्थान प्रदान करना है यह भवन ग्राम पंचायत के सदस्यों और अधिकारियों के लिए एक कार्यालय के रूप में कार्य करता है ,जहां वह ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित निर्णय लेते हैं और विभिन्न योजनाओं को लागू करते हैं ऐसे तमाम सरकार द्वारा हो रहे विकाश कार्यों को बताया ।

इस मौके पर सिराथू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य , प्रधान प्रतिनिधि ठाकुर कुबेर सिंह , शक्तिकेन्द्र संयोजक लव सिंह जी, रामू सिंह, व संबंधित अधिकारी,समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor