कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल समारोह में शामिल होकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नंदी वाणी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक खेल समारोह कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रतिभागी बच्चों को वार्षिक खेल के बारे में बताया गया कि वार्षिक खेल समारोह विद्यालयों में आयोजित किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों में प्रतिभा करने और उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को विकसित करने का अवसर प्रदान करना है।
इस अवसर पर नंदी वाणी स्कूल की प्रबंधक व भाजपा नेत्री ज्योति केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील मिश्रा उपस्थित रहे।