कौशाम्बी,
इन्फोसिस फाउंडेशन एवं भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न,प्रतिभाओं को मिला प्लेटफॉर्म,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम परिसर भरवारी में इन्फोसिस फाउंडेशन एवं भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को धूमधाम से एवं सकुशल संपन्न हो गया।कार्यक्रम के अंतिम दिन दर्शकों ने भजन, कथक नृत्य और कवि सम्मेलन का आनंद लिया। इस कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान किया।
प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सुधीर नारायण,प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ,भवंस मेहता विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना एवं भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु की संयुक्त निदेशक नागा लक्ष्मी राव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सर्वप्रथम भजन गायक आशुतोष श्रीवास्तव ने अपनी भक्तिभाव से भरी आवाज में भजन प्रस्तुत किया। उनकी आवाज में भक्तिभाव और गहराई ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।इसके बाद, कथक नृत्यांगना हिमानी रावत एवं उनकी टीम ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उनके नृत्य करने की शैली अत्यंत ही कलात्मक थी जिसकी बदौलत दर्शकों द्वारा ताली की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडिटोरियम गुंजायमान हो गया।
इसके बाद अंतिम कार्यक्रम के रूप में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवि धनंजय सारस्वत,अर्चना सिंह,अभिजीत मिश्रा,जय अवस्थी एवं सुशांत राष्ट्रभक्त ने अपनी कविताओं का पाठ किया जो दर्शकों को बहुत पसंद आई।विभिन्न कविताओं ने दर्शकों को एक नए स्तर की सोच और भावना का अनुभव कराया। कवियों की कविताओं ने दर्शकों को प्रेरित किया और उन्हें एक नए दृष्टिकोण से देखने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति सुधीर नारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का भी लोगों ने अवलोकन किया एवं उनकी चित्रकारी को सराहा।आज का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय था।
कार्यक्रम के समापन करने से पहले भारतीय विद्या भवन बंगलुरू की संयुक्त निदेशक नागा लक्ष्मी राव ने कहा कि मैं इस सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के लिए भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इसे इतनी भव्यता से आयोजित किया।उन्होंने कहा कि भारतीय विद्या भवन के देश और विदेश में 107 से भी ज्यादा संस्थाएं है, लेकिन उन सभी विद्यालयों को छोड़कर जिस विश्वास के साथ भारतीय विद्या भवन एवं इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु ने भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना से कार्यक्रम को लेकर उम्मीद की थी, उस पर लगातार सातों दिन विद्यालय में सपरिवार रहकर कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुंचाने में अपना शतप्रतिशत योगदान दिया,वह उनके कार्य करने की शैली और बेहतरीन लीडरशिप को दर्शाता है।उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय निदेशक संदीप सक्सेना,प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्र एवं विद्याश्रम के समस्त कर्मचारियों को दिया, जिनके अथक प्रयास से इस तरह के बड़े कार्यक्रम को संपन्न करने में सफलता हासिल हुई।
अंत में उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि निदेशक महोदय की अगुवाई में भरवारी केंद्र को भारतीय विद्या भवन एवं इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा भविष्य में और भी बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी।उन्होंने सभी कलाकारों,आयोजकों और प्रतिभागियों एवं भवंस मेहता विद्याश्रम के हर एक सदस्य को इतने बड़े आयोजन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना ने भारतीय विद्या भवन बेंगलुरु की संयुक्त निदेशक नागा लक्ष्मी राव, गोविंद कुलकर्णी एवं विजय पारिख को कार्यक्रम को बेहतर तरीके से सम्पन्न होने एवं देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को कार्यक्रम के माध्यम से जीवंत करने का अवसर प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए बधाई दिया तथा अंगवस्त्र भेंट किया।उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश एवं क्षेत्र को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए आगे भी ऐसे और भी अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में होता रहेगा ,जिसके लिए इन्फोसिस फाउंडेशन जैसी संस्था का एक साथ मिलकर काम करना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में, दर्शकों ने इन्फोसिस फाउंडेशन बेंगलुरु और भारतीय विद्या भवन इलाहाबाद केंद्र को धन्यवाद दिया और कहा कि “यह कार्यक्रम वास्तव में यादगार था और हमें एक नए स्तर की संस्कृति और कला का अनुभव कराया।”आशा है कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी होता रहेगा।
अंत में समस्त कलाकारों को भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव शिक्षक सुशील कुमार श्रीवास्तव,विवेक केशरवानी,प्रियांशु मिश्रा,शैलेश त्रिपाठी,सीता यादव एवं खुशबू गुप्ता ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य अनिल मिश्र ने भवंस मेहता विद्याश्रम के समस्त स्टाफ की तरफ से आए हुए समस्त अतिथियों,कलाकारों,दर्शकों,पत्रकारों तथा अन्य सभी कर्मचारियों को सकुशल कार्यक्रम को संपन्न होने पर खुशी व्यक्त करते हुए इन सात दिनों के लिए लगातार अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।