कौशाम्बी,
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के समापन पर कोखराज थाना में सेमिनार का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना परिसर में सोमवार को मिशन शक्ति फेज – 5 अभियान के समापन पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी बृजेश श्रीवास्तव शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर कोखराज थाना पहुंचे मुख्य अतिथि एसपी बृजेश श्रीवास्तव का मिशन शक्ति महिला विंग की प्रभारी महिला पुलिस कर्मी विंध्यवासिनी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान उपस्थित स्कूली छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम में सिर्फ पुलिस विभाग से सम्बंधित मदद ही लोगों तक नही पहुंच रही है बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ भी लोग ले रहे है।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए महिला विंग टीम लगाई गयी है। जो कि जनपद के गाँव गांव, स्कूल स्कूल, व कस्बों में घूमकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ साथ आत्मरक्षा के उपाय भी बता रही है। आज जनपद में मिशन शक्ति के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला पुलिस विंग लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक कर रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गाँव गाँव , स्कूल स्कूल डिजिटल वालिन्टियर बनाने का निर्देश मिला है जल्दी ही हम पूरे जनपद में डिजिटल वालिन्टियर बनायेंगे, जोकि फेंक न्यूज, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि 90 दिनों तक यह मिशन शक्ति फेज- 5 कार्यक्रम जनपद में चला है, जोकि 3 अक्टूबर से शुरू हुआ था। और 3 जनवरी तक चलेगा। इसके साथ ही उपस्थित स्कूली बच्चियों को सम्बोधित करते हुए एसपी ने कहा कि बच्चियों को अपने माता पिता की हर एक बात माननी चाहिए, क्योंकि आज के डिजिटल युग में बच्चियां छोटे-छोटे प्रलोभन में फंसकर गलत कामों में संलिप्त हो जाती है ऐसा नही होना चाहिए । बच्चियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का उपयोग बड़े ही सावधानी से करनी चाहिए क्योंकि ये जितने अच्छे दिखते है उतने ही खतरनाक होते है। वेवजह किसी अनजाने लिंकों को नही खोलना चाहिए इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अनजाने लोगों को अपनी फोटो शेयर नही करना चहिए। खुद को जागरूक रखते हुए जागरूकता के माध्यम से ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।इसके साथ ही एसपी ने उपस्थित बच्चियों से अपील की कि वह गाँव मोहल्ले में 50- 50 लोगो की टोली बनाकर साइबर अपराधों के विषय पर लोगों को जागरूक करें।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज-5 की महिला विंग प्रभारी महिला पुलिस कर्मी विंध्यवासिनी ने भी उपस्थित स्कूली छात्राओ व उनकी टीचरों को मिशन शक्ति से सम्बंधित नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, मुख्य मंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात कालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 व एम्बुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा , सीओ मंझनपुर सत्येन्द्र कुमार तिवारी, सीओ कौशाम्बी अभिषेक सिंह, कोखराज थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्या, भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार की महिला जिलाध्यक्ष मोबिना सन्नो बेगम, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के नगर अध्यक्ष शाहबजादे सहित कई स्कूल की छात्राएं व उनकी टीचर मौजूद रही।