मिशन शक्ति के तहत मदरसा के छात्र/छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

कौशाम्बी

नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित मदरसा दारूल उलूम नूरिया एहसानिया के छात्रों ने मिशन शक्ति के तहत रैली निकाली यह रैली मदरसा से मदरसा के उप प्रबंधक महबूब आलम उर्फ सज्जू के नेतृत्व में निकाली गयी। रैली में मदरसा के छात्रों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी बेटा एक समान और बेटी अगर जलाओगे तो बहू कहां से पाओगे के नारे लगाये। इस दौरान मदरसा के शिक्षक कारी अफजाल अहमद, मो. इमरान, मुक्ती मो. ओवैसुल कादरी, रसूल अहमद सैफी, मो. आसिफ, संतोष कुमार, अकबर एसहानी शिक्षिकाएं पाक़ीज़ा बेगम, आमना खातून, मुफ्ती सरफुद्दीन, नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor