कौशाम्बी,
एस एन कान्वेंट स्कूल भरवारी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस–डे,बच्चो ने मचाया धमाल,दिया प्यार का संदेश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित एस एन कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे बहुत ही धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद एवं ऑनर्स जुनैद अहमद ने फीता काटकर कार्य का अयोजन किया,कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद, प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी मौजूद रहीं।
स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद ने मां मरियम और ईसा मसीह के जीवन के चरित्र के बारे में व उनके जीवन में होने वाली अनेक कठिनाईयो के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि ईश्वर एक होता है और सभी धर्म इंसान के लिए एक समान है। हम सभी को सबसे पहले अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए और सभी को प्यार बांटना चाहिए।
इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसमे स्कूल के मैनेजमेंट की तरफ से उनको पुरस्कृत किया गया l स्कूल के कुछ बच्चों ने ईसा मसीह की झोपड़ी बनाकर स्कूल को सजाया और ईसा मसीह के जीवन को उस छोटी सी कुटिया में दर्शाया।
मुख्य भूमिका में दयाराम,विकाश, दिवाकर ,पियूष दिवाकर, मोहम्मद वारिश, नमृता,मोनिका , शहर ,जोया, ज़ीनत,जिक्रा, आदि इन सभी बच्चों ने झोपड़ी बनाया, स्कूल के समस्त टीचर राम, राजवीर सिंह, फैजान ,आशीष,नुसरत,पिंकी ,ज्योति,प्रीति , शाहाना, समरीन, नेहा, समरीन आदि मौजूद रहे।