पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

कौशाम्बी,

पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जयंती,

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। साथ ही उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुये सुविचारों पर व्याख्यान दिया गया तथा उनके जीवन के बारे में बताया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में एएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में, समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल कार्यालयों में तथा समस्त थाना/चौकियों/फायर स्टेशन आदि में सम्बन्धित प्रभारी द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया गया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor