कौशाम्बी,
स्वामित्व योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने स्वामित्व कार्ड किया वितरित,लोगो को मिला उनके घर का स्वामित्व,
यूपी के कौशाम्बी में कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लगभग 50 हजार गाँवों में 65 लाख स्वामित्व कार्ड का वितरण किया और लाभार्थियों से संवाद कर उनका अनुभव जाना।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने पार्टी के जनप्रतिनिधियो, कार्यकर्ताओं के साथ व जिले के अधिकारियों के साथ जनपद के लाभार्थियों को उनके घरों का स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गांव के गरीब लोगों को उनके घर का स्वामित्व मिला है,अब उनका खुद का घर होगा और उसके वह स्वामी होंगे।उन्होंने कहा कि इस चरण में जिले के लगभग दो हजार लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल, कार्यक्रम के संयोजक व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा योगेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री संजय जायसवाल,ज्योति केसरवानी, दिनेश पाण्डेय,सभी मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।