बाराबंकी,
NCC एवं NSS के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती ,
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बाराबंकी में एन.सी.सी. और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बहुमूल्य योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई,इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन भीनकिया गया। आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०डॉ०सीताराम सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया ।
संगोष्ठी में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे नेता जी के कथन तुम मुझे खून दो, तो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के पदचिन्हों पर चलकर भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में प्रतिस्थापित करें। डॉ. मानव कुमार सिंह एवं डॉ. अरविन्द कुमार पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं के बीच में सुभाष चंद्र बोस जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन प्रो० संतोष कुमार गौड़ ने किया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।