डीएम ने ड्रग वेयरहाउस मंझनपुर का फीता काटकर किया उद्घाटन

कौशाम्बी,

डीएम ने ड्रग वेयरहाउस मंझनपुर का फीता काटकर किया उद्घाटन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को ड्रग वेयरहाउस तन्नापर, मंझनपुर का फीता काटकर उद्घाटन किया।

उक्त जानकारी इंजीनियर शानू शर्मा हाइट (HITES) संस्था द्वारा देते हुए बताया गया कि जनपदीय ड्रग वेयरहाउस तन्नापर मंझनपुर में हाइट्स (HITES) भारत सरकार का उपक्रम कार्यदायी संस्था के द्वारा 896.23 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

ड्रग वेयरहाउस जनपद में 8 सामु०स्वा० केन्द्र 35 प्रा०स्वा० केन्द्र तथा 126 आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए औषधि तथा वैक्सीन का वितरण व भंडारण का कार्य सुचारू एवं प्रभावी रूप से किया जा सकेगा, जो कि चिकित्सा विभाग की बड़ी उपलब्धि है।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ० संजय कुमार, एसीएमओ डॉ० अजय कुशवाहा डिप्टी सीएमओ चीफ फार्मासिस्ट ओपी सिंह, राजेश सिंह तथा जनपद के समस्त सम्मानित फार्मासिस्ट एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor