डीएम ने कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर 10 कुष्ठ रोगियों को कम्बल देकर किया सम्मानित,शपथ दिलाकर किया ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2025‘‘ किया शुभारंभ

कौशाम्बी,

डीएम ने कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर 10 कुष्ठ रोगियों को कम्बल देकर किया सम्मानित,शपथ दिलाकर किया ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2025‘‘ का शुभारंभ

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में 10 कुष्ठ रोगियों को कम्बल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डीएम द्वारा संदेश पढ़ कर अधिकारियों/कर्मचारियों को जनपद को कुष्ठ मुक्त बनाने, भेदभाव नहीं करने एवं कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए शपथ दिलाकर ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2025‘‘ का शुभारंभ किया।

इसी प्रकार सीएमओ डॉ0 संजय कुमार द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी स्थित सभाकक्ष में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कुष्ठ संदेश की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कुष्ठ प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं एवं कुष्ठ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 पी0एन0 यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील सिंह, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ0 कादिर हुसैन हाशमी, कुष्ठ कर्मियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor