आकाशवाणी की महानिदेशक ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, प्रदर्शनी को पौराणिकता और आधुनिकता का बताया अद्भुत संयोजन

प्रयागराज,

आकाशवाणी की महानिदेशक ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, प्रदर्शनी को पौराणिकता और आधुनिकता का बताया अद्भुत संयोजन,

यूपी के प्रयागराज में आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से ‘जनभागीदारी से जन कल्याण’ और भारत सरकार के विगत 10 वर्षों में उपलब्धियों, कार्यक्रमों, नीतियों एवं योजनाओं पर लगायी गयी मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

महानिदेशक ने इस डिजिटल चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और इसे काफी दिलचस्प बताया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया है। इस प्रदर्शनी में महाकुंभ व इसके पौराणिक महत्व को भी अत्यंत रोचक अंदाज में चित्रण किया गया है। ऐसे में इस प्रदर्शनी में आने वाले श्रद्धालुओं को पौराणिकता व आधुनिकता का अदभुत संयोजन लोगों को देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस दौरान पीएम इंटर्नशिप, प्रकाशन विभाग और एनडीआरएफ के स्टाल का भी भ्रमण किया।

इससे पूर्व आकाशवाणी की महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने सेक्टर चार स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन के अस्थायी केंद्र का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले न्यूज और कार्यक्रमों के बारे में जाना और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी की ओर प्रसारित कार्यक्रमों के माध्यम से श्रोता महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की खबरों से परिचित हो रहे हैं। आकाशवाणी की विशेष एफएम चैनल कुंभवाणी (एफएम 103.5 मेगाहर्ट्ज) के माध्यम से लोगों तक महाकुंभ से जुड़ी सूचनाएं पहुंचाई जा रही है।

इस कार्यक्रम को लेकर श्रोताओं में काफी उत्साह देखा गया। महानिदेशक ने कहा कि कुंभवाणी चैनल महाकुंभ से जुड़ी हर गतिविधि पर आधारित कई कार्यक्रम भी प्रसारित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत स्नान के दौरान कुंभवाणी की ओर से विशेष कमेंट्री भी प्रसारित की गई। उन्होंने कहा कि एफएम रेडियो के प्रसारण को महाकुंभ के पब्लिक एड्रेस से जोड़ा गया है जिसका लाभ श्रद्धालुओ को मिल रहा है।उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित मीडिया सेंटर का भी भ्रमण किया और यहां पत्रकारों को दी रही सुविधाओं को जायज़ा लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor