प्रयागराज,
श्रीमद् भागवत कथा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का सुंदर स्वरूप है: कौशल किशोर महाराज,
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला में सेक्टर 6 में कोल्हू नाथ खालसा के शिविर में खालसा के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामकृष्ण दास के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू किया गया ,जो 11 फरवरी तक चलेगा, अयोध्या निवासी कथा वाचक मानस मधुकर कौशल किशोर महाराज की कथा सुनने के लिए पंडाल में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
कथा के दौरान कथावाचक कौशल किशोर महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और त्याग का सुंदर स्वरूप है ,श्रीमद् भागवत कथा का ग्रंथ मंत्र ग्रंथ नहीं है ,भगवान श्री कृष्ण का एक भरपूर अच्छा स्वरूप है, इतना ही नहीं गीता पढ़ने पर मनुष्य को बहुत सी नई जानकारियां भी मिलती है। साथ ही हर अध्याय के नियमित पाठ का अपना लाभ और महत्व है।
कार्यक्रम के दौरान दरोगा ओमप्रकाश द्विवेदी, शेर बहादुर सिंह, मनु जैन, दिलीप गुप्ता, पंडित उमाकांत त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, काशी केसरवानी, संध्या द्विवेदी आदि भक्त उपस्थित रहे।