कौशाम्बी,
हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी में वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने मचाया धमाल,जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में सोमवार को वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के प्रबंधक वीरेन्द्र केसरवानी कोको ने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।बोर्ड की परीक्षा विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है, जो छात्र एवं छात्राओं को अपने ज्ञान और क्षमता को परखने का अवसर प्रदान करता है।
कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने तमाम तरह -तरह के सांस्कृतिक एवं जागरूकता वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक व बच्चे मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएँ न केवल ज्ञान का मूल्यांकन करती हैं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का भी परीक्षण होती हैं। सभी छात्र सकारात्मक सोच बनाए रखें, मेहनत करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। सफलता केवल प्रयासों से ही संभव है।
कार्यक्रम में प्रबंधक वीरेन्द्र केसरवानी उर्फ कोको, प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य रशीद अहमद खां, डा.धीरेन्द्र केसरवानी उर्फ धीरू , राधा कृष्ण केसरवानी,सभासद प्रतिनिधि तुषार केसरवानी उर्फ तनु, अध्यापक सुशील पटेल, संतोष गुप्ता, रोशन लाल,उमेश कुमार सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।