कौशाम्बी,
डीएम ने आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन का किया गया वितरण,
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आशाओं का सम्मेलन एवं 80 हजार मोबाइल फोन वितरण अभियान का शुभारम्भ कर आशाओं को मोबाइल फोन का वितरण किया। इसका सजीव प्रसारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित आशाओं ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना। इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार ने आशाओं को मोबाइल फोन का वितरण किया।
डीएम ने आशा कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन का वितरण किये जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, इससे आशा कार्यकत्रियों को कार्यों को करने में सुगमता हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं योजनाओं को आमजन तक पहुॅचाने में आशा कार्यकत्री बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं तथा आशाओं द्वारा गर्भवती महिलाओ से सम्बन्धित कार्यों के साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को भी सराहनीय तरीके से निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने आशाओं से सौंपे गये कार्यों को इसी प्रकार रूचि लेकर निर्वहन करने की अपेक्षा की, जिससे स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं को आमजन तक सुगमतापूर्वक एवं शीघ्रता से पहुॅचाया जा सकें। उन्होंने आशाओं से स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को और गति प्रदान करने में अपना अहम योगदान करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से हो जाये, विलम्ब न होने पाये।