कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय में बायोलॉजी विभाग में तैनात कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में बायोलॉजी विभाग।में तैनात आशा हेनरी के सेवानिवृत्त होने पर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। आशा हेनरी ने लगभग 30 सालों तक महाविद्यालय में बायोलॉजी विभाग के लैब अटेंडेंट के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सेवानिवृत्त आशा हेनरी के कार्यों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने कहा कि आशा हेनरी शांतचित्त रहकर कार्य करने वाली कर्तव्यनिष्ठ महिला रही है। इनका इनका महाविद्यालय के प्रति योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने इनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि उन्हें विश्वास है भविष्य में आने वाली अपने जिम्मेवारियों का सुंदर ढंग से निर्वहन करेंगी ।महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों कर्मचारी ने आशा हेनरी के स्वस्थ एवं सुख में जीवन की कामना की।
इस समारोह में महाविद्यालय के प्रोफेसर रूबी चौधरी, प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रोफेसर श्वेता यादव प्रोफेसर सतीश चंद्र तिवारी, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर विमलेश सिंह यादव प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ,डॉक्टर सी पी श्रीवास्तव, डॉक्टर राहुल कुमार राय ,डॉ धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी ,डॉक्टर मोहम्मद आदिल ,डॉ अनुज कुमार तिवारी, डॉक्टर महेंद्र उपाध्याय, डॉ दीपक कुमार, डॉ मनीष कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।