कौशाम्बी,
डॉ. ए. एच. रिज़वी पी. जी. कॉलेज करारी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस,
महान वैज्ञानिक सर सी वी रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की थी l जिसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था l यह दिन उनकी महान खोज, रमन प्रभाव, की याद में समर्पित है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों की भूमिका को उजागर करना है l भारत में हर साल 28 फरवरी का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाता है l
इस दिवस के अवसर पर डॉ. ए. एच.रिज़वी पी. जी. कॉलेज करारी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विज्ञान प्रदर्शनी, व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं शामिल रहीं l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार सिंह सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान, महामाया राजकीय डिग्री कॉलेज ओसा एवं डॉ. अनुज कुमार तिवारी सहायक आचार्य वनस्पति विज्ञान, भवंस मेहता डिग्री कॉलेज भरवारी रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रिज़वी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने संबोधन के जरिए सभी छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया l
ऊर्जावान युवा सहायक आचार्य राजेंद्र कुमार, ललित शुक्ला, कुमारी समीरा, तौकीर अहमद, आलोक श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करते हुए अपना विशेष योगदान दिया l
सभी विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिशा अवस्थी, पूजा कुमारी, हादिल फातिमा, वालिय फातिमा, शिवा केसरवानी, स्वाति वर्मा, शैलेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार अग्रहरी, गुड़िया खान, मुबाशरा बानो, नेदा बनो एवं सचिन यादव आदि विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानित वरिष्ठ शिक्षक डॉ. शमशाद हैदर, डॉ. कैप्टन अबू ताल्हा अंसारी, डॉ.अशरफ अब्बास, डॉ. एम. पी. पटेल, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ. मदन मोहन मिश्र, डॉ. जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. शैला भारती, अवधेश मिश्र, रश्मि सिंह, नीतू मिश्रा, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे l