ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मेलन का हुआ सजीव प्रसारण,विधायक ने किया जाठी आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

कौशाम्बी,

ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मेलन का हुआ सजीव प्रसारण,विधायक ने किया जाठी आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका सम्मेलन तथा 754 ऑगनबाड़ी केन्द्रां का लोकार्पण/शिलान्यास का सजीव प्रसारण सम्राट उदयन सभागार में किया गया तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सुना। इस अवसर पर सदर विधायक लाल बहादुर ने आई0सी0डी0एस0, मनरेगा व पंचायतीराज योजनान्तर्गत नवनिर्मित ऑगनबाड़ी केन्द्र जाठी का लोकार्पण किया।
विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने ऑगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं आमजन तक पहुॅचाने का कार्य करती हैं एवं कोविड के दौरान निगरानी समिति तथा टीकाकरण में आप सब की महती भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पोलियो एवं कुपोषण को मुक्त करने में भी आप लोंगो ने सराहनीय कार्य किया। आज मुख्यमंत्री जी द्वारा आप लोगों का मानदेय बढ़ाने का सराहनीय निर्णय लिया गया है।

विधायक  लाल बहादुर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए अनेक कार्य/योजनायें संचालित की गयी है।  मुख्यमंत्री जी द्वारा आज आप लोगों का मानदेय बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं जनपद में सड़क, पुल, ओवरब्रिज, बिजली एवं आवास सहित आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन में वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास के ऐतिहासिक कार्य-सड़क, पुल एवं फ्लाई ओवर आदि हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश व जनपद में आमजन को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा एंव निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 1.50 करोड़ कामगारों को भरण-पोषण भत्ता/हितलाभ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तान्तरण किया गया, जिसका भी सजीव प्रसारण सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
इस अवसर पर अध्यक्षा जिला पंचायत कल्पना सोनकर, ब्लॉक प्रमुख मंझनपुर सरला राय, जिलाधिकारी  सुजीत कुमार, जिला विकास अधिकारी  विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी  सुरेश गुप्ता एवं सहायक श्रमायुक्त शक्ति राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor