कोखराज थाना पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ होली के त्यौहार और रमजान को लेकर की गई बैठक,शांतिपूर्ण तरीके से की गई त्योहार मनाने की अपील

कौशाम्बी,

कोखराज थाना पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ होली के त्यौहार और रमजान को लेकर की गई बैठक,शांतिपूर्ण तरीके से की गई त्योहार मनाने की अपील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य ने‌ कोखराज थाना क्षेत्र में स्थापित मस्जिदों के मौलानाओं,धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।

इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि रमजान शुरू है और आगामी 14 व 15 मार्च को होली भी है ऐसे में सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाये। गाँवों में कोई भी संदिग्ध गतिविधियां होने पर तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दें। साथ ही होली में रंग चलने के दौरान बेवजह बाजारों में न घूमे, बहुत ही आकस्मिक कार्य हो तभी बाहर निकले। नमाज़ के दौरान अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज़ अदा करें।

इस दौरान थाना क्षेत्र में स्थापित तमाम मस्जिदों के मौलाना समेत अन्य समाजसेवी लोग भी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor