कौशाम्बी,
सीतापुर में पत्रकार की हत्या से पत्रकार संगठन में आक्रोश,राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि,
यूपी के सीतापुर में पत्रकार की हत्या से पत्रकार संगठन में आक्रोश है,राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले सैकड़ो पत्रकारों ने मूरतगंज में कैंडल मार्च निकालकर मृतक पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि दी,एवं पुलिस प्रशासन से पत्रकार समाज की सुरक्षा किए जाने एवं मृतक पत्रकार के परिजनों की आर्थिक मदद एवं। न्याय की गुहार लगाई है।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिससे आक्रोशित पत्रकारो ने शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला और राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि प्रदान किए जाने व पत्नी की शिक्षा योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी की मांग की और मौजूदा सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लाने को लेकर अपील की है।
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आबिद, मनोज केसरवानी, कमलेश साहू, जितेंद्र सिंह, अनिल कुमार, नसीम अहमद, इकरार अहमद, मिथलेश साहू, रविकांत साहू, दिनेश कुमार, तब्ज़ील अहमद, अब्दुल कादिर, सरवन पटेल, रामकरन, अमन विश्वकर्मा, समीर अहमद, असगर अली, अरुण त्रिपाठी, व अरविंद केसरवानी अध्यक्ष व्यापार जन उद्योग के साथ साथ सैकड़ों पत्रकार व व्यापारी जन मौजूद रहे।