प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां,होली एवं महाकुंभ के सफल आयोजन की दी बधाई

कौशाम्बी,

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां,होली एवं महाकुंभ के सफल आयोजन की दी बधाई,

यूपी के उद्यान, कृषि विपणन,कृषि व्यापार एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में कौशाम्बी पहुंचे,प्रभारी मंत्री ने डबल इंजन की सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल कार्यों के बारे में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक वितरित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का आयोजन कलेक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार किया गया,जिसको प्रभारी मंत्री एवं जिले के अधिकारियों और लाभार्थियों ने सुना एवं देखा।प्रभारी मंत्री ने प्रधामंत्री उज्ज्वला योजना के जनपद के लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक वितरित किया।

प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल रहे है, सरकार ने 66 करोड़ श्रद्धालुओं को सफल अमृत स्नान कराकर वापस उनके स्थान तक पहुंचाने का कार्य किया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि वह रायबरेली के निवासी है ,चार माह में रायबरेली से प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर का परिवर्तन देखने लायक है,इस सरकार में भारतीय संस्कार,भारतीय संस्कृति और आत्मसम्मान बढ़ा है।

जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के बाद विदेशों में जान एके लिए सस्ता किराया होगा,अभी मास्को में भारतीय आम 800 रुपए प्रति किलो मिलता है,जेवर एयरपोर्ट बनाने के बाद और अधिक व्यापार बढ़ेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और संगठित अपराध समाप्त हो गया है,असलहों को लेकर चलने का चलन बंद हो गया है,अपराधियों की असलहों को लेकर चलने की अब आदत छूट गई है।

किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 4 लाख करोड़ निर्विवाद पहुंची है।यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है।उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल में योग्यता के आधार पर ही नियुक्ति हुई है,पूर्ववर्ती सरकारों में मंत्रियों के रजिस्टर पर जिनका नाम लिख जाता था,उन्हीं का नंबर आता था और वह नौकरी पाता था।इस सरकार में 100 नंबर वाला ही नौकरी पाता है। उन्होंने कहा कि लेखपाल की भर्ती भ्रष्टाचार के तहत होती थी तो ईमानदार लेखपाल कैसे होगा ।

पहली बार ऐसा हुआ है कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री डेढ़ महीने में 17 बार जनता की सेवा की व्यवस्था देखने आया हो।हाइवे ,एक्सप्रेस जैसे व्यवस्था का नतीजा है कि इस महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया और अपने घर वापस पहुंचे है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल के बजट में गौवंशो के व्यवस्था के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था की है,मथुरा वृन्दावन के लिए 250करोड़,विंध्यवासिनी के लिए 200 करोड़, नैमिषारण्य में वेद विजयन केंद्र के लिए 100करोड़ से  भारतीय संस्कार और संस्कृति को संजोने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत अभी तक 50 हजार की सहायता देती थी,लेकिन अब हम निराश्रित महिला को एक लाख देने जा रहे है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 1800 करोड़ होली का गिफ्ट दिया गया है।

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि पत्रकार की हत्या दुखद है,हमारी सरकार किसी बेगुनाह को सजा नहीं देगी,बल्कि थोड़ा समय दीजिए जल्द से जल्द इसका खुलासा होगा और अपराधी सलाखों के पीछे होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor