भरवारी के रंग बरसे कार्यक्रम में जमकर थिरके होलियारे,पीसी गई भंग,होलियारों ने मचाई हुड़दंग

कौशाम्बी,

भरवारी के रंग बरसे कार्यक्रम में जमकर थिरके होलियारे,पीसी गई भंग,होलियारों ने मचाई हुड़दंग,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में योग केंद्र एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान में रंग बरसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां होलियारों ने डीजे की धुन पर होलियारे जमकर थिरके,भांग पीसी गई और होलियारों ने जमकर हुड़दंग मचाई।

इस दौरान होलियारों के लिए जहां एक ओर स्वल्पाहार की भी व्यवस्था रही वही बच्चों के मनोरंजन के लिए स्प्रिंग झूले भी लगाए गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor