एसपी ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में समस्त पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित कर किया सम्मानित

कौशाम्बी,

एसपी ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में समस्त पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित कर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में समस्त पत्रकार बंधुओं को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इरमान पत्र देकर सम्मानित किया।

महाकुंभ के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों द्वारा खबरों को कवरेज करने के लिए एवं पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने कर आयोजित समारोह में धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्राण पत्र देकर सम्मानित किया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पत्रकारों को दिया गया यह सम्मान न केवल पत्रकारिता के प्रति समर्पण का प्रतीक है, बल्कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि आपकी निष्ठा और मेहनत सराहनीय है। एसपी ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor