कौशाम्बी,
नितिन गडकरी ने दो हजार 600 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवम लोकार्पण,
यूपी के कौशाम्बी में दो हजार 600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवम लोकार्पण करने आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बटन दबाकर श्री राम वनगमन मार्ग का किया शिलान्यास सहित 6 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ब्लैंक चेक केशव जी को दे रहा हूं, जितनी रकम डालना हो डाल दे,उन्होंने कहा कि प्रयागराज के जसरा में 125 किमी का बाईपास बनाया जाएगा, प्रयागराज से चित्रकूट जाने वालों को इससे आसानी होगी,आयोध्या से चित्रकूट से 258 किमी का शिलान्यास किया गया है।
75 किमी रामपुरिया मार्ग का शिलान्यास किया गया,रामेश्वरम तक यह मार्ग जाएगा,उन्होंने कहा कि भगवान रामचंद्र के आशीर्वाद से ही यह सब हो रहा है,कौशाम्बी में ही भगवान गौतम बुद्ध ने सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया,यूपी में 11 हजार करोड़ खर्च कर 18 बाईपास बना रहे हैं।देहरादून से दिल्ली तक का सफर सिर्फ दो घन्टे में होगा,दिल्ली से मुंबई 12 घण्टे में पहुचायेंगे, पहली घोषणा किया कि रायबरेली से प्रयागराज फोरलेन जल्द बनेगा, दूसरी घोषणा फाफामऊ में ब्रिज बनेगा,
हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, यूपी का पहला डबल डेकर ब्रिज प्रयागराज शहर के अंदर बनाऊंगा, मैं किसान हू, देश का किसान, देश को ऊर्जा देता है, कोखराज से हंडिया दक्षिणी बाईपास की घोषणा कर रहा हूं।जाति, धर्म, छुआछूत, अस्पृश्यता से हटकर हिंदुस्तान को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है।उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं हम यूपी की तस्वीर बदल देंगे।








