कौशाम्बी,
महान पुरुषों के विचारों को व उनके किए गए कार्यों को नहीं भूलेगी कांग्रेस: गौरव पाण्डेय,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय चायल विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में देश के पहले दलित उप– प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम और भगवान राम को अपनी नाव से गंगापार कराने वाले निषादों के राजा प्रयागराज जैसी राजधानी के राजा निषादराज गुहा की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विचारों को व भगवान राम के बताए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।
इस मौके पर बोलते हुए पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बाबू जगजीवन राम के विचारों को याद किया एवं निषादों के राजा निषादराज गुहा को प्रणाम करते हुए उनके उपदेशों को जनता तक बताया कि भगवान राम पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार को निषाद राज से सीख लेनी चाहिए कि किस प्रकार एक महा प्रतापी राजा भगवान को अपनी नाव में बैठकर श्रद्धापूर्वक उन्हें पार उतारा, बिना किसी स्वार्थ के, यहां भाजपा सरकार भगवान के नाम पर राजनीतिक कर रही है यह बहुत ही दु:खद है
इस मौके पर कांग्रेस नेता अलकमा उस्मानी ने महापुरुष पहले दलित उप– प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके विचारों को बताएं एवं कहा संसदीय जीवन में राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण बेमिसाल रही है!उनका संपूर्ण जीवन राजनीतिक सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियां से भरा हुआ है सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलित मजदूर के मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए जगजीवन राम के द्वारा किए गए कानूनी प्रावधान ऐतिहासिक हैं ऐसे महान पुरुष को मैं शत-शत नमन करता हूं।
इस मौके पर बोलते हुए कार्यालय प्रभारी हेमंत रावत ने दलित समाज के पहले उप –प्रधानमंत्री को कहा कि बाबू जगजीवन राम का ऐसा व्यक्तित्व था जिन्होंने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया और दलितों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रहे, वो विद्यार्थी जीवन में ही उन्होंने अन्याय के प्रति आवाज उठाई बाबू जगजीवन राम जी का भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में महती योगदान रहा दलितों को उनका अधिकार दिलाने वाले बाबू जगजीवन राम है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव एडवोकेट मोहम्मद मसरूर उर्फ शाहरुख, शाहिद, आशीष शुक्ला, सुनील, धर्मेंद्र, राज चौधरी, दिनेश कन्नौजिया, रजत गौतम, यूसुफ जमा, बाल कृष्ण कुशवाहा, नीरज यादव समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।