भरवारी कस्बे में जय श्री राम के नारों के साथ निकली भगवान राम की भव्य शोभायात्रा

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में जय श्री राम के नारों के साथ निकली भगवान राम की भव्य शोभायात्रा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को‌ विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म संसद की बैठक की।

बैठक के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र व विशिष्ट अतिथि पूर्व आई जी व विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह रहे।

उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अयोध्या में बना भगवान श्री राम भव्य मंदिर आम जनमानस की इस भावना का मूर्तरूप है। 500 सालों में की जिस मानसिक प्रताड़ना को बाबर जैसे आक्रांत के कुकृत्यों के चलते भारत के लोगों को झेलना पड़ा यह मंदिर निर्माण उसे हीन भावना से अब हिंदू संस्कार बाहर निकल चुका है।

विशिष्ट अतिथि कवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि काशी प्रांत में विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के एक ही कारण के लिए काम कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद की इकाई आज गांव-गांव तक पहुंच चुकी है जो सनातन संस्कृति के रक्षा के लिए बराबर लड़ाई लड़ रही है। संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का आवाहन है कि वह आम लोगों तक पहुंचकर उन्हें संस्कृति और संस्कार के प्रति जागृत करें। बैठक के बाद एक शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें घोड़े पर सवार होकर किन्नर अखाड़े की महा मंडलेश्रवर मुस्कान सखी ने लोगों को संगठित रहने को कहा। इस दौरान डीजे व ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते राम भक्त जय श्री राम के जयकारें के साथ पूरे नगर में घूमे।

शोभायात्रा में अवधेश नारायण शुक्ला, अंशुमान, मोहनलाल, वेद प्रकाश सत्यार्थी, नीलमणि, राजेंद्र मौर्या, सर्वेश पटेल, कामता यादव, तारीफ यादव, शिवम पाण्डेय, दीपक मौर्या, भक्ति नारायण, प्रदीप मिश्रा, गुड्डन तिवारी, बीरेंद्र दिवाकर, उकाकांत साहू, अमित मिश्रा, राजाराम सरोज सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor