कौशाम्बी,
विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान समय से करने के सभापति ने दिए निर्देश,
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की बैठक सभापति पवन कुमार सिंह के सभापतित्व में सर्किट हाउस, प्रयागराज के सभागार में जनपद कौशाम्बी के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई।
बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सदस्य उमेश द्विवेदी सहित सदस्य डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव, विधायक कोरांव राजमणि कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा कौशाम्बी धर्मराज मौर्य, डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एडीएम अरूण कुमार सहित सभी सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समिति द्वारा बैठक के दौरान सभी कार्यालयो में जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य सेवानिवृत्ति कार्मिक से संबंधित पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, विभागों में मृतक आश्रित के मामले विगत 03 वर्षाे से लम्बित तथा कितने मृतक आश्रित सेवायोजित किए गए, जीपीएफ के भुगतान की स्थिति, वृद्धावस्था-विधवा पेंशन के मामले विगत 03 वर्षाे से लंबित प्रकरण, किसानों के प्रतिकर से सम्बन्धित मामले विगत 03 वर्षाे से जिसमें अधिग्रहण हो गया है, प्रतिकर का भुगतान न किया गया हो, बिजली-पानी से सम्बन्धित मामले जिनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद ही विगत 01 वर्ष से लम्बित, भवनों के मानचित्र की स्वीकृति तथा भूमि सिलिंग सम्बन्धित प्रमाण जारी किये जाने के सम्बन्ध में मामले विगत 01 वर्ष से अधिक लम्बित आदि के संबंध में समीक्षा की गयी।
समिति के द्वारा राम वनगमन मार्ग के निर्माण में काश्तकारों से ली गयी जमीन अधिग्रहण के भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिस पर डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 9600 किसानों/काश्तकारों का भुगतान हो चुका है, शेष बचे किसानों/काश्तकारों का न्यायालय में प्रकरण लम्बित होने के कारण भुगतान की कार्यवाही अभी तक नहीं हो पायी है। न्यायालय से प्रकरण के निस्तारण होने या प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में भुगतान की कार्यवाही अविलम्ब पूरी कर ली जायेगी।
गृह विभाग में 03 वर्षाे से अब तक जनपद में मृतक कार्मिकों के आश्रितों को सेवायोजन प्रदान किये जाने की जानकारी लेते हुए सभापति ने निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों पर आश्रितो को बुलाकर पत्राचार की कार्यवाही प्रारम्भ की जाये और इसकी समिति बना ली जाये और समय रहते निस्तारण कराया जा सके। स्वास्थ्य विभाग में सेवानिवृत्त कार्मिकों के भुगतान की स्थिति की जानकारी लेने पर सीएमओ डॉ संजय कुमार द्वारा सही जानकारी न दिये जाने पर उनको लम्बित पत्रावली के साथ मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समिति ने पूछा कि जनपद में इस वर्ष स्कूलों में बच्चों का दाखिला बढ़ा है या नहीं, जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक नए बच्चों का दाखिला कम हुआ है, समिति ने अभियान चलाकर अधिक से अधिक बच्चों का दाखिल स्कूलों में कराये जाने के लिए कहा है। जिला पंचायतराज विभाग के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समिति ने सफाई कर्मिंयों के मृतक आश्रित के लम्बित प्रकरणों के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि कुल 18 प्रकरणों में से 12 प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है, जबकि 6 मामलों में प्रत्यावेदन ही विभाग को नहीं प्राप्त हुए है, जिसपर सभापति ने पत्राचार के साथ-साथ स्वयं जाकर सम्बंधित परिवारों से बातचीत कर आगे की कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है।
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग, जिला होम्योपैथ, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग में जीपीएफ, मृतक आश्रित, ग्रेच्युटी, नकदीकरण के प्रकरण पर सभापति ने निर्देशित किया कि जिन विभागों के जो भी प्रकरण कार्यालय/उच्च स्तर पर लम्बित है अपने मुख्यालय और महालेखाकार उ0प्र0 से वार्ता कर लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाये तथा मृतक आश्रितों के प्रकरण पर शैक्षिक योग्यता के आधार पर नियुक्ति की कार्यवाही की जाये।
सभापति ने निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी देयकों का भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें, यदि यह पाया जायेगा कि पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी का देयक लम्बित है और वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान हो गया है तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। सभापति ने सम्बन्धित विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।
बैठक के अन्त में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सभापति व समिति के अन्य सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समिति के द्वारा बैठक में जो भी दिशा निर्देश दिये गये है उसका सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अक्षरशः अनुपालन कराया जायेगा। बैठक के प्रारम्भ में डीएम एवं एसपी ने समिति के सभापति व अन्य सदस्यों का बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। बैठक का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।