कौशाम्बी,
नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम कार्यालय में मजदूर दिवस पर कर्मियों को किया गया सम्मानित,
मेहनत और समर्पण को नमन — श्रम ही शक्ति है, श्रमिक ही राष्ट्र की नींव हैं।” इसी भाव को समर्पित करते हुए नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी, चेयरमैन रागिनी केसरवानी,समाजसेवी अरुण केसरवानी अध्यक्ष प्रतिनिधि,लेखा लिपिक शिवम मौर्य, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।