कौशाम्बी,
डीएम ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,ऑटो चिहिन्त स्टैण्ड पर ही खड़ा करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की।
बैठक में डीएम ने पिछली बैठक में सड़क दुर्घनाओं में हो रहीं मृत्युओं पर जो निर्देश दिए गये थे, उस पर क्या कार्यवाही हुई उसकी जानकारी लेते हुए कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी के सुझाव भी बहुत महत्वपूर्ण हैं, जहॉ कहीं पर शाइनेज सहित अन्य कोई कमी रह गई हो, आप लोग नोट करा दे उन कमियां को भी दूर करा दिया जायेंगा। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
डीएम ने कहा कि सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के पास में जो भी सीएचसी एवं पीएचसी हों, वो हमेशा एलर्ट मोड पर रहें एवं सभी ब्लैक स्पॉटों पर एम्बुलेन्स हमेशा मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि जनपद में जहॉ पर भी ऑटो टैक्सी बनने हो, उन जगहों का चिन्हिकरण कर जल्द से जल्द ऑटो स्टैण्ड बनवायें, जिससे जाम की समस्या न उत्पन्न होने पाये।
उन्होंने कहा कि जहॉ कहीं पर भी टैम्पू, आटो स्टैण्ड बनकर तैयार हो गये हैं, उन स्थानां पर खड़ा किया जाय। मंझनपुर चौराहे पर लगने वाले जाम की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी व्यापारीगणों को भी सहयोग करना होगा, निर्धारित स्थलों पर दुकानें लगायें, अपनी दुकानों को आगे रोड में न फैलायें, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हों।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।