कौशाम्बी,
राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन,सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का किया गया निस्तारण,
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जेपी यादव ने किया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर बिजली के बकाया बिल,बैंकों के ऋण,यातायात पुलिस के चालान सहित तमाम मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय में लोक अदालत में 2834 मुकदमा निस्तारण के लिए लगा हुआ है, जिसमें से अब तक 2600 मुकदमों का का निस्तारण किया चुका है और अभी भी निस्तारण चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अगर ओवर आल मुकदमे की बात करें तो लगभग 29000 मुकदमा है जिसमें 11000 का निस्तारण हो चुका है। अन्य की लोक अदालत में सुनवाई जारी है। शाम तक पूरा फीगर क्लियर हो पायेगा।
इस दौरान शीरीन जैदी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शीरीन जैदी,सभी एडीजे , सीजेएम,एसीजेएम मौजूद रहे।