बकरीद त्योहार को लेकर कोखराज थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक,शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

कौशाम्बी,

बकरीद त्योहार को लेकर कोखराज थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक,शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आगामी त्योहार गंगा दशहरा एवं बकरीद को लेकर कोखराज थाना में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सभी वर्गों के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ त्योहारों को लेकर चर्चा की गयी।

थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य न बैठक में सभी धर्मों के लोगों से बातचीत कर त्योहार को लेकर स्थितियों की जानकारी ली,इस दौरान थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने कहा कि बकरीद का त्योहार मुस्लिम समाज के लोगों का होता हैं लेकिन इस त्योहार में भी हिन्दू मुस्लिम भाईचारा तथा गंगा जमुनी तहज़ीब दिखती है।

उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगो से अपील की कि कुर्बानी चिन्हित स्थान पर एवं बन्द स्थान पर ही करे,खुले स्थान पर कुर्बानी न करे,और उसकी वीडियो रिकार्डिंग भी न करे,जिससे किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न ना हो और इसका ध्यान रहे कि कोई भी अराजकता न हो, यदि कोई भी ब्यक्ति चाहे वह किसी भी वर्ग का हो यदि वह त्योहारों पर अराजकता फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इस मौके पर मौजूद सभी ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त गणमान्य व्यक्तियों ने सहमति जताई कि त्योहार को सकुशल मनाया जायगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor