संयुक्त जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में ग्रसित बच्चो के साथ केक काटकर मनाया गया क्लबफूट दिवस, फल का किया गया वितरण

कौशाम्बी,

संयुक्त जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में ग्रसित बच्चो के साथ केक काटकर मनाया गया क्लबफूट दिवस, फल का किया गया वितरण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राचार्य, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय डा0 हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त जिला चिकित्सालय में क्लबफूट दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विभाग अध्यक्ष आर्थोपेडिक्स विभाग डा0 प्रान्जल मिश्रा सहायक आचार्य द्वारा किया गय। डा0 प्रान्जल मिश्रा द्वारा बताया गया कि क्लबफूट एक जन्मजात बिमारी है, जिसमें नवजात शिशुओ के पैर टेढे़ होते है एवं प्लासटर से ही इसका इलाज संभव है। अनुष्का फाउडेशन के ज्योती राव द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 88 क्लबफूट के मरीजो का चिन्हांकन कर सफल एवं निःशुल्क उपचार अनुष्का फांउडेशन एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है।

प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि क्लबफूट भारत में 1000 नवजात शिशुओ में एक को प्रभावित करता है। यह लडकियों के अनुपात में लड़को में ज्यादा पाया जाता है। इसका इलाज न किये जाने या अधूरा इलाज दिये जाने से बच्चे आजीवन के लिए विकलांग हो जाते है। जब कि क्ल्बफूट का पूर्ण इलाज संभव है और आजीवन विकलांगता से बचा जा सकता है।

क्लबफूट को समाप्त करने के लिए अनुष्का फाउंडेशन ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी के साथ साझेदारी कर क्लबफूट के उपचार कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर0बी0एस0के0) योजना, आशा कार्यकत्री, स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रो द्वारा मिलकर किया जा रहा है। प्रधानाचार्य द्वारा अस्थि रोग विभाग में क्लबफूट दिवस मनाते हुए ग्रसित बच्चो के साथ केक काटा गया और फल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनील कुमार शुक्ल, डा0 मोहित कुमार पटेल सहायक आचार्य अस्थि विभाग, डा0 गौरव मेहदी रत्ता, डा0 विश्व प्रकाश, डा0 नरेन्द्र कुमार सहायक आचार्य, डा0 विकेश दुबे एवं अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor