कौशाम्बी,
शादी से इनकार पर युवती ने खाया ज़हर, प्रेमी अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार, युवती की हालत नाज़ुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से आहत होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। घटना से गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा की पीड़ित युवती ने बताया कि उसका दो वर्षों से विकास नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। इस दौरान युवक ने उसे एक मोबाइल फोन भी दे रखा था, जिससे दोनों संपर्क में रहते थे। लेकिन जब परिजनों को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने युवती का मोबाइल फोन तोड़ दिया और बातचीत पर रोक लगा दी।
बताया गया कि इसके बाद युवती ने प्रेमी विकास से विवाह करने की इच्छा जताई, तो उसने साफ इंकार कर दिया। प्रेमी के इस रुख से आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत गंभीर होने लगी तो विकास उसे लेकर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों द्वारा पूछताछ किए जाने पर वह अस्पताल से चुपचाप फरार हो गया।
मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। पुलिस प्रेमी युवक की तलाश में जुट गई है।