डीएम ने खाद्य एवं औषधि की मासिक समीक्षा की बैठक,न्यायालयों में लम्बित वादों को निस्तारण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए प्रभावी पैरवी करने हेतु किया निर्देशित

कौशाम्बी,

डीएम ने खाद्य एवं औषधि की मासिक समीक्षा की बैठक,न्यायालयों में लम्बित वादों को निस्तारण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए प्रभावी पैरवी करने हेतु किया निर्देशित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएम ने खाद्य एवं औषधि अनुभाग की विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं न्यायालयों में लम्बित वादों को निस्तारण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाते हुए प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देशित किया।

आगामी सप्ताह में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अधिकतम नमूनों का संग्रहण एवं प्रतिष्ठानों खासकर जिला अस्पताल के आस-पास स्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों का निरीक्षण करते हुए की सतत जॉच करने के निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को जनपद के प्रमुख बाजारों में यथा-अझुवा, मूरतगंज, भरवारी, सरॉय अकिल, मंझनपुर, मनौरी, सिराथू इत्यादि में अभियान चलाकर छापामार की कार्यवाही एवं निरीक्षण करते हुए प्रभावी प्रवर्तन करने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर प्रभारी खाद्य एवं औषधि शिव प्रताप तिवारी, औषधि निरीक्षक माधुरी सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी भारत कुमार मिश्रा, नितिन कुमार उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor