कौशाम्बी,
राजकीय ITI मंझनपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन,74 ने किया प्रतिभाग,44 का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी प्रशांत ने बताया है कि सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से राजकीय ITI मंझनपुर के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया,जिसमे कुल 74 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया,जिसमे से कुल 44 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा शिवशक्ति बायोटेक ने 16 का चयन, न्यू इरा कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन एंड फेम कंपनी हेतु 25 का चयन तथा एस0आई0एस0 सिक्योरिटी ने कुल 03 चयन किये। इस रोजगार मेले में कुल 74 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग अधोहस्ताक्षरी द्वारा की गई।इस रोजगार मेले में प्रधानाचार्य, राजकीय आई0टी0आई0 रूद्रकुमार गौतम, ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाए प्रेषित की।
इस रोजगार मेले में विनोद कुमार सिंह व0 सहायक, विवके तिवारी, प्रभात सिंह, आर0के0बर्मा उपस्थित रहे।