कौशाम्बी,
डीएम ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की समीक्षा बैठक में ऑगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित न करने पर उनको चिन्हित कर बर्खास्त करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन, ईकेवाईसी बेरीफिकेशन,आधार बेरीफिकेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, होम विजिट, आईजीआरएस, बीएचएसएनडी, उपस्थिति एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में ने सी0डी0पी0ओ0 सुशील कुमार को ई0के0वाई0सी0 के कार्यो में धीमी प्रगति एवं कार्यो में लापरवाही पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। उन्होंने कहा कि ऑगनबाडी केन्द्र कही भी प्राईवेट भवन में चल रहे हो तो पास के ही सरकारी भवन में शिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि जनपद में ऑगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित न करने पर उनको चिन्हित कर बर्खास्त करने के निर्देश दिए है। जब भी निरीक्षण करें तो सबसे बहले बंद रहने वाले केन्द्रों पर जायें एवं वहॉ पर स्वयं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का वजन कराकर एनसीपी कार्ड मे दर्ज करायें तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोटीवेट भी करें।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब हमें विद्यालयां में बच्चां की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0 से कहा कि सर्घषशील ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगातार प्रशिक्षित करते हुए उन्हें प्रेरित कर उनके व्यवहार परिवर्तन का प्रयास करना चाहिए जब भी आप होम विजिट करें यह सुनिश्चित करें तो उस घर का बच्चा ऑगनबाडी जरूर आयें। सभी सुपरवाईजर पोषण ट्रैकर पर बच्चों की उपस्थित जरूर दर्ज हो जिन ऑगनबाडी कार्यकत्री को पोषण ट्रैकर न चलाना आता हो तो उसे ऐसी ऑगनबाडी कार्यकत्रियों को चिन्हित कर ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाय। सभी सीडीपीओं यह सुनिश्चित करें कि सभी ऑगनबाडी केन्द्रों में निर्धारित स्लेबस के हिसाब से ही पढाई हो।
इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।