डीएम ने की बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड एवं जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों में अधिकतर मामले थाना कोखराज एवं थाना-सैनी के पाये गये, जिस पर डीएम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि थाना कोखराज एवं सैनी अन्तर्गत आने वाले राजकीय विद्यालयों को चिन्हित कर शिविर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर जागरूक किया जाये।

उन्होंने सदस्य किशोर न्याय बोर्ड एवं अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति को आश्रम पद्वति विद्यालयों में जाकर बच्चों से मिलने एवं विद्यालयों में होने वाली पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग में थाना-कोखराज एवं थाना-सैनी अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की आगामी बैठक में बच्चों को स्कूल भेजने, बाल विवाह, बाल श्रम, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सुरक्षा, देखरेख एवं संरक्षण तथा विधि से संघर्षरत बच्चों पर जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। किशोर न्याय बोर्ड में लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor