28वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जुडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 प्रयागराज जोन का हुआ शुभारम्भ

कौशाम्बी,

28वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जुडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 प्रयागराज जोन का हुआ शुभारम्भ,

28वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष-2025 प्रयागराज जोन, प्रयागराज का तीन दिवसीय आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी में 10.07.2025 से 12.07.2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के सभी आठ जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर व महोबा की टीमों के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार को एएसपी  राजेश कुमार सिंह ने किया, इस दौरान उन्होंने सभी टीमों के मैनेजर, कैप्टन तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत करायी तथा प्रतियोगिता को खेल की भावना से सम्पन्न कराने की अपक्षा की।

सर्वप्रथम सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने ध्वज लेकर बैंड की ध्वनि के साथ कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट किया गया तथा सभी टीम के लीडरों द्वारा ध्वज को झुकाकर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। मार्च पास्ट का नेत्रत्व जनपद कौशाम्बी पुलिस की टीम के द्वारा किया गया।

आज का उद्घाटन मैच (प्रदर्शन फाइट) पेंचक सिलाट (महिला वर्ग) जनपद हमीरपुर की महिला आरक्षी नेहा एवं जनपद प्रयागराज की महिला आरक्षी हिमांशी मिश्रा के मध्य खेला गया, जिसमें दोनो को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। तत्पश्चात जूडो (पुरूष वर्ग) का फाइनल मुकाबला जनपद कौशाम्बी एवं जनपद फतेहपुर के मध्य कराया गया, जिसमें जनपद कौशाम्बी के आरक्षी राजेश कुमार यादव, जनपद फतेहपुर के आरक्षी प्रमोद कुमार को 07-04 से पराजित कर विजेता रहे।

इसी प्रकार बूशू (पुरूष वर्ग) समस्त जनपदों के 04 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला जनपद कौशाम्बी एवं जनपद प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद कौशाम्बी के आरक्षी रामचन्द्र, जनपद प्रतापगढ़ के आरक्षी गोपीचन्द्र को 11-10 से पराजित कर विजेता रहे।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक देवपाल एवं जनपद के अन्य अधिकारी,कर्मचारी तथा समस्त टीमों के कोच और खिलाडी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor