सिटी बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक संपन्न,एक बार फिर अजय केसरवानी बनाए गए अध्यक्ष,7 वी बार तन्मय सौरभ को सौंपी गई महासचिव की जिम्मेदारी

प्रयागराज,

सिटी बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक संपन्न,एक बार फिर अजय केसरवानी बनाए गए अध्यक्ष,7 वी बार तन्मय सौरभ को सौंपी गई महासचिव की जिम्मेदारी,

यूपी के प्रयागराज में एक महीने के बाद आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर सभी बारवारी में बैठक का दौर शुरू हो गया है,इस दौरान प्रयागराज के सबसे पुरानी दुर्गा पूजा कमेटी जोकि इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज में सिटी बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी के नाम से जानी जाती है और पिछले 142 सालों से यह दुर्गा पूजा और काली पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है।

इंडियन गर्ल्स इंटर कालेज में सिटी बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी की 2025 की पूजन हेतु पहली बैठक संपन्न हुई ।बैठक में सर्वसम्मिति से अध्यक्ष पद पर एक बार फिर अजय केसरवानी को चुना गया है वही तन्मय सौरभ चटर्जी को लगातार 7वी बार महासचिव पद का दायित्व दिया गया है।

एक अलग और शानदार धार्मिक चरित्र वाले शहर प्रयागराज में पिछले 142 वर्षो से चली आ रही दुर्गा पूजा और काली पूजा का आयोजन लगातार एक ही स्थान पर आयोजित होता चला आ रहा है और ये इस शहर की लगभग सबसे पुरानी पूजा कमेटी है।बैठक के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों का सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor