कौशाम्बी,
कौशाम्बी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी भाजपा:अवधेश चंद्र गुप्ता,
यूपी के कौशाम्बी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के निमित्त आयोजित बैठक को काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा के जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया व प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में कौशाम्बी का क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इसके लिए सभी मण्डल अध्यक्षों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में तमाम जानकारी को साझा किया व उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं अगले वर्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल मई 2026 में प्रस्तावित है मई-2026 में ग्राम पंचायतों और जुलाई 2026 में क्षेत्र व जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में 57691 ग्राम पंचायत,826 क्षेत्र पंचायत और 75 जिला पंचायत क्षेत्र हैं, राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतों की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कराने जा रहा है ,केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से जिले में तमाम विकास के कार्य कराए गए हैं और इन्हीं कार्यों के बल पर हम एक बार पुनः जनता के बीच जाएंगे, भाजपा की सरकार विकास करने में विश्वास रखती है,अन्य दलों की तरह सिर्फ वादा करके मुकरती नहीं है ,जनता के हित के कार्यों को हम सब मिलकर आगे भी करते रहेंगे।
इसी क्रम में जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं,बीते दिनों में पार्टी ने तमाम अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों योजनाओं और कार्यों को जनता के बीच रखा है,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब कुछ ही महीने में बचें हैं, इसलिए हम सभी को अभी से इसके लिए तैयारी कर लेनी चाहिए, परिसीमन का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर बूथ और शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ता से अपील है कि बीच सक्रिय रूप से केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को मजबूती से रखें।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर,सह संयोजक व जिला मंत्री शीलू पाण्डेय,आशीष केसरवानी,पूर्व जिलाध्यक्ष जयचंद्र मिश्र,पूर्व विधायक शीतला प्रसाद पटेल,लाल बहादुर,जिला उपाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी,अजय पाण्डेय,जिला महामंत्री संजय जायसवाल,फेडरेशन के चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल,नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार यादव,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य,हुबलाल दिवाकर मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू सहित मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी,मण्डल संयोजक,सह संयोजक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।