कौशाम्बी,
केमिस्ट एसोसिएशन ऑफ कौशाम्बी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का 27 को होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के दवा व्यवसायियों के नए संगठन केमिस्ट एसोसिएशन ऑफ कौशाम्बी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 27 जुलाई दिन रविवार को सम्पन्न होगा।
संगठन के नव नियुक्त चेयरमैन घनश्याम केशरवानी ने बताया कि इस संगठन की मान्यता आल इंडिया आर्गनाइजेसन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एवं प्रादेशिक संस्था द्वारा दी गई है।उन्होंने बताया कि जनपद के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 27 जुलाई 2025 दिन रविवार को अपराह्न 12 बजे समदा स्थित एक होटल में सम्पन्न होगा ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के महामंत्री ओ.सी.डी.यू.पी. व उपाध्यक्ष ए.आई.ओ.सी.डी. सुधीर अग्रवाल होंगे।
संगठन के नव नियुक्त अध्यक्ष बाला जी केशरवानी ने सभी दवा व्यवसायियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।