कौशाम्बी,
कांग्रेसियों ने केक काटकर मनाया पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय का जन्मदिन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय का जन्मदिन चरवा में पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में मनाया गया, इस दौरान केक काटकर बच्चों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया, और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव राजबहादुर त्रिपाठी ने कहा अविनाश पांडे हम सबके प्रेरणा है,उनकी अगुवाई में हम सभी संगठित और पार्टी निरंतर मजबूत हो रही है।इसके बाद जिला उपाध्यक्ष उदय यादव ने कहा जबसे अविनाश पाण्डेय उत्तर प्रदेश के प्रभारी बने है कांग्रेस निश्चित आगे बढ़ रही है और मजबूत हो रही है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय बाबू जी,जिला महासचिव सुरेंद्र शुक्ला,श्याम सिंह भदौरिया,सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,शुभेंद्र छोटू,रामप्रकाश पंडा,रामजी,समर सरोज,राहुल यादव,विकास सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।