नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही समीक्षा बैठक सम्पन्न,हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने पर हुई चर्चा

कौशाम्बी,

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही समीक्षा बैठक सम्पन्न,हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने पर हुई चर्चा,

यूपी के कौशाम्बी एल.डी.एम. रविकांत मौर्य की अध्यक्षता में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), मंझनपुर की 22वीं छमाही बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में रामनरेश तिवारी ‘पिंडीवासा’, संयोजक केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, उत्तर प्रदेश एवं नामित प्रतिनिधि, नराकास शामिल हुए। बैठक में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक श्रवण तथा विभिन्न विभागों/कार्यालयों के विभागाध्यक्षों ने सहभागिता की और राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन पर अपने विचार साझा किए।

मुख्य अतिथि रामनरेश तिवारी ‘पिंडीवासा’ ने राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “राजभाषा कार्यशालाओं का आयोजन, नराकास की पत्रिका का नियमित प्रकाशन और हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यह केवल कर्मचारियों की भाषा दक्षता को सुधारने के लिए नहीं, बल्कि हिंदी के प्रचार-प्रसार को भी प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक बैंक/कार्यालय में, माह में कम से कम एक प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए और नराकास के मंच से कार्याशालाओं को भी नियमित रूप से आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि कर्मचारियों के बीच हिंदी के प्रति जागरूकता और उत्साह बनी रहे।

बैठक में सदस्य सचिव रंजीत कुमार ने विभिन्न कार्यालयों की राजभाषा से संबंधित प्रगति की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने सभी सदस्य विभागों से राजभाषा हिंदी के बेहतर कार्यान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।

बैठक का समापन करते हुए समिति सचिव ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया और यह संकल्प लिया कि नराकास के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हिंदी के कार्यान्वयन में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor