व्यापारी सम्मेलन में खुदरा व्यापार मंत्रालय के गठन की उठी मांग,राज्यमंत्री ने कहा व्यापारियों को अपना अधिकार मांगना नही छीनना पड़ेगा

कौशाम्बी,

व्यापारी सम्मेलन में खुदरा व्यापार मंत्रालय के गठन की उठी मांग,राज्यमंत्री ने कहा व्यापारियों को अपना अधिकार मांगना नही छीनना पड़ेगा,

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे यूपी के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने मूरतगंज में आयोजित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के व्यापारी सम्मेलन में शिरकत की,मूरतगंज पहुंचने से पूर्व लखनऊ से आते समय रास्ते में जनपद के कई स्थानों पर उनका व्यापारियों ने स्वागत किया।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा मूरतगंज में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में यूपी के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर,जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं प्रदेश एक व्यापारी विदुप अग्रहरि का व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान व्यापारियों ने राज्यमंत्री से व्यापारियों के हितों के लिए कई मांग भी रखी,जिस पर राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी यह बाते सरकार और शासन तक पहुंचाई जाएगी।

व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने कहा कि अधिकार मांगने का हक सबका है। पर अधिकार मांगना नही छीनना चाहिए। सरकार भले ही कहे सबका साथ सबका विकास की बात कहती है,लेकिन जब तक आप अपने व्यापारियों की गिनती नही गिनाओगे तब तक कुछ नही होगा।

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी को सरल करने की जरूरत है। ताकि व्यापारी सही से व्यापार कर सके । सरकार की जीडीपी तो बढ़ रही है पर व्यापारी की आय नही बढ़ रही है। व्यापारी के लिए लोन % कम होना चाहिए। देश के 11 करोड़ व्यापारी के लिए खुदरा व्यापार मंत्रालय का गठन होना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के विदुप अग्रहरि ने कहा कि व्यापारियों को संगठित होने की जरूरत है। जिससे चुनावों में व्यापारी एकता का परिचय दिखाई दे।

कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने उद्योग संवाद नामक मासिक पत्रिका का विमोचन भी किया।

इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, रमन केसरवानी, नीरज बनारसी, राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, शानू कुशवाहा, मुकेश केसरवानी, ज्योति केसरवानी , उमाकांत शाहू सहित जिले के विभिन्न बाजारों से आये सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor