नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने खुद से बनाई हुई भाइयों के हाथों में बंधी राखी,लिया रक्षा का संकल्प

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार,बहनों ने खुद से बनाई हुई भाइयों के हाथों में बंधी राखी,लिया रक्षा का संकल्प,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में सभी बच्चों ने रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया, सभी बच्चे अपने-अपने घर से राखी बनाने के समान ले आए और उन्होंने अलग-अलग ढंग के नए-नए राखी बनाया ।भाई बहन के प्रेम के इस पावन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर इस त्यौहार को मनाया और उसने रक्षा का संकल्प लिया।

इस दौरान स्कूल में बच्चों में आपस में राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन उनके स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर रखा गया था। कक्षा 4 से कक्षा 12 तक की स्कूल की छात्राओं ने एक दूसरे के हाथ पर मेहंदी लगाकर मेहंदी कंपटीशन में हिस्सा लिया ।

राखी मेकिंग कंपटीशन में कक्षा एक में मोहम्मद नुमान प्रथम, कुशाग्र द्वितीय, दीपांशु तृतीय,कक्षा 2 में आदित्य यादव प्रथम, विश्वास सिंह द्वितीय, और गौरी त्रिपाठी तृतीय,कक्षा तीन में आर्यन सिंह प्रथम, माही सिंह द्वितीय, और शुभ यादव तृतीय,कक्षा चार में पंखुड़ी केसरवानी प्रथम, शिवाय केसरवानी द्वितीय, और रवि तृतीय,कक्षा 5 में वीर केसरवानी प्रथम, मानस पांडे द्वितीय और क्रियांश तृतीय,कक्षा 6 में आराध्या कुशवाहा प्रथम, सलोनी गौतम द्वितीय, तन्मय केसरवानी तृतीय,कक्षा 7 में दीपांशी विश्वकर्मा प्रथम, कृष्ण द्वितीय, और वैष्णवी कुमारी तृतीय,
कक्षा 8 में साक्षी पांडे प्रथम, वरुण पांडे द्वितीय, हर्ष कुमार तृतीय,कक्षा 9 में कॉमेडी त्रिपाठी प्रथम, श्रेया द्वितीय, सुहाना मौर्य तृतीय,कक्षा 11 में शुभ पांडे प्रथम और रिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 2 में यशी सिंह प्रथम, कृष्णा चौरसिया द्वितीय और दिव्यपाल तृतीय,कक्षा 3 में श्रेया सोनी प्रथम और आराध्या भारती द्वितीय,कक्षा 4 में दिव्यांशी यादव प्रथम, अलीशा सिद्दीकी द्वितीय, आयुषी केसरवानी तृतीय,कक्षा 5 में अंशिका प्रथम, सौम्या द्वितीय, अनुप्रिया भारतीय तृतीय,कक्षा 6 में मयंक विश्वकर्मा प्रथम, कशिश पांडे द्वितीय, पारी पांडे तृतीया
कक्षा 7 में दिव्यांशी केसरवानी प्रथम, आराध्या पांडे द्वितीय, इशिका राजपूत तृतीय,कक्षा 8 में रिया पाल प्रथम, अलीशा केसरवानी द्वितीय, वैष्णवी साहू तृतीय,कक्षा 9 में नंदिनी विश्वकर्मा प्रथम, शैली केसरवानी द्वितीय, उमरा फातिमा तृतीय,कक्षा 10 में रोशनी चौरसिया प्रथम, जिज्ञासा मौर्य द्वितीय स्थान पर रही।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित चौरसिया के साथ साथ शिक्षक गौरव, प्रेम, रेहान, आलोक, दीनबंधु, वंशधारी, मनोज, निधी, मोनिका, इशा मधु, रैनसा सभी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor