कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया शिक्षाविद भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के एक दिन पहले भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के समस्त छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया।
इस अवसर पर निदेशक संदीप सक्सेना एवं उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने अपने सम्बोधन से किया।इसके बाद विद्याश्रम के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक कल्चरल कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात शिक्षक सम्मान समारोह के तहत भवंस मेहता विद्याश्रम के निदेशक संदीप सक्सेना एवं ट्रेजरार प्रशांत अग्रवाल द्वारा शिक्षक अवधेश कुमार मिश्रा एवं विवेक केशरवानी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान करते हुए बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया।
सम्मान की इसी कड़ी में विद्याश्रम के 27 छात्रों को अलग अलग कक्षाओं में टीचिंग करवाई गई, जिसमें शिक्षकों के एक विशेष पैनल के द्वारा उन छात्रों की टीचिंग एबिलिटी को जांचते हुए छात्र भास्कर जो 12वीं का छात्र है उसे उप-प्रधानाचार्य एवं स्कूल कॉर्डिनेटर की उपस्थिति में स्टूडेंट बेस्ट टीचिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसके बाद सभी शिक्षकों एवं अन्य सभी कर्मचारियों को निदेशक ने उपहार देकर सम्मानित किया एवं अपने संबोधन के पश्चात शिक्षकों को शिक्षक दिवस की विदाई देते हुए संस्थान की बेहतरीन कड़ी बताया एवं उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक स्तर एवं समाज को ऊंचा उठाने में शिक्षकों का अहम योगदान है इसलिए हमें हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों की तरफ से हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल तथा सभी छात्रों ने मिलकर समस्त छात्रों के साथ केक काटा एवं सभी शिक्षकों को गिफ्ट देकर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य महोदय ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए छात्रों द्वारा बेहतरीन तरीके से शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक,छात्र-छात्राएं एवं अन्य सभी कर्मचारी मौजूद रहे।








