कौशाम्बी,
नाबालिग के साथ रेप और धर्मांतरण कराए जाने मामले में पुलिस में 4 आरोपियों को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपा था।
घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र की है जहा की एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री को नेहा बानो ने धोखे से अपने घर बुलाया,वहाँ पहुँचने पर नेहा बानो के भाई सैफ खान एवं अनुज अहमद ने मेरी बेटी के साथ रेप किया। इसके बाद उन्होने उसे गाली गलौज कर विवाह हेतु जबरन दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी भी दी। उसी समय गाँव की मस्जिद के मौलाना द्वारा मुझे एवं मेरी बेटी को गलत तरीके से जबरन कलमा पढ़वाकर धर्म परिवर्तन कराया गया। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने मेरे बेटे की सरेआम पिटाई की और पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी भी दी ।
तहरीर के आधार पर थाना कौशाम्बी पर मु0अ0सं0 57/2025 धारा 70(1)/115(2)/352/351(3)/127(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम दर्ज किया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार ने थाना कौशाम्बी पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था।
कौशाम्बी थाना पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश चेकिंग कर रही थी कि इस दौरान मुकदमा से सम्बन्धित 04 वांछित आरोपियों सैफ खांन पुत्र मोसिन हसन उर्फ छोटू, फैजी सलमानी उर्फ अनुज पुत्र सहबूब सलमानी, अतीक अहमद पुत्र स्व० लतीफ हसन और युसुफ अली पुत्र स्व० बस्सन समस्त निवासी ग्राम रजईपुर थाना व जनपद कौशाम्बी को विजिया चौराहा के पानी टंकी के पास से अरेस्ट कर लिया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।







